Kawardha | 7 पुलिसकर्मी सूने मकान में खेल रहे थे जुआ, एसपी ने रेड डालकर यूं पकड़ा रंगे हाथ

सूरज मानिकपुरी

कवर्धा: कहते हैं जब सईंया भए कोतवाल तो डर काहे का, शायद यही सोच कर आठ पुलिसकर्मी और 1 युवक जुआ खेल रहे थे। लेकिन एसपी के एल ध्रुव को इस बात की सूचना मिल गयी और सभी को रंगे हाथ पकड़कर उन्होंने सभी पर कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली के क्षेत्र घोठिया रोड के सूनसान मकान में 4 पुलिस आरक्षक, 1 सहायक आरक्षक, 2 नगर सैनिक के साथ एक युवक जुआ खेल रहा था। एसपी के एल ध्रुव को मुखबिर से इस बात की सूचना मिली और उन्होंने तुरंत छापेमारी कर सभी को रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई 3 बजे रात को की गयी है और उनके पास से 25 हजार से अधिक की रकम जब्त हुई है।

श्री ध्रुव ने बताया है कि सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और कार्रवाई के बाद निलंबन भी हो सकता है।

खबर को शेयर करें