BOLLYWOOD GOSSIP | कार्तिक-करण के बीच टूटा दोस्ताना, शूटिंग करने के बावजूद हुए बाहर, जानिए आखिर क्या है माजरा

मुंबई: करण जौहर की फिल्म दोस्ताना-2 में मुख्य किरदार निभा रहे कार्तिक आर्यन अब फिल्म से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि 2018 में इस फिल्म की घोषणा की गयी थी। जिसमें कार्तिक के अपोजिट जाहनवी कपूर को साइन किया गया था। वहीं न्यूकमर लक्ष्य भी इस फिल्म से बाॅलीवुड डेब्यू करने वाले थे।

दोस्ताना-2, 2008 में आयी फिल्म दोस्ताना का सिक्वल थी। मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक ने इस फिल्म के लिए 20 दिन की शूटिंग भी कर ली थी लेकिन उसके बाद आगे की डेटस देने से इंकार कर दिया। वहीं अंदरूनी सूत्रों के अनुसार कार्तिक को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आ रही थी, जिसके कारण डायरेक्टर से भी उनकी खटपट हो रही थी। करण जौहर को कार्तिक का यह रवैया पसंद नहीं आया और आने वाले समय में भी कार्तिक के साथ काम करने से मना कर दिया।

कार्तिक आर्यन की जगह इस फिल्म में कौन होगा, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। आपको बता दें कि कार्तिक ने हाल ही में राम माधवानी की फिल्म धमाका को कम्पलीट कर लिया है। वहीं वह जल्द ही भूल भूलैया- 2 में भी नजर आएंगे, इस फिल्म में उनके साथ कियारा, तब्बू भी हैं।

खबर को शेयर करें