मुंबईः कॉमेडियन कपिल शर्मा को कई बार अपने स्क्रीन पर लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करते हुए देखा होगा. लेकिन इस बार कपिल बतौर एक्टर एक डिलीवरी बॉय की कहानी लेकर आए हैं. इस फिल्म का नाम Zwigato है. जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के 1 मिनट 39 सेकेंट के ट्रेलर में कपिल शर्मा डिलीवरी बॉय की प्रोफेशनल और निजी जिंदगी को कुछ इस तरह से परोसते दिखाई दे रहे हैं कि आप ट्रेलर में खो से जाएंगे. कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है और अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है.
घर-घर खाना पहुंचाते नजर आए कपिल शर्मा
1 मिनट 39 सेकेंड के इस ट्रेलर में कपिल शर्मा एक डिलीवरी बॉय की जिंदगी को बेहतरीन तरीके से पेश करते नजर आए. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि डिलीवरी बॉय लोगों को खाना पहुंचाकर उनका पेट तो भरता है लेकिन उसकी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में निजी लाइफ को बैलेंस करना मुश्किल हो जाता है. कपिल इस फिल्म में शादीशुदा दिखाए गए हैं. जहां पर हर कोई कपिल को डिलीवरी का काम छोड़कर दोबारा फैक्ट्री में काम करने को कहता हुआ नजर आ रहा है.
परिवार के साथ समय बिताने के लिए स्ट्रगल करता डिलीवरी बॉय
ट्रेलर में दिखाया गया है कि जहां एक ओर कपिल अपनी पत्नी और बच्चे को वक्त देने की कोशिश करता नजर आ रहे हैं तो वहीं पत्नी शहाना भी कपिल का हाथ बटाने के लिए उसकी मर्जी के बगैर नौकरी करने चली जाती है. इस ट्रेलर के आखिरी सीन में दिखाया जाता है कि ऑर्डर कैंसिल होने पर डिलीवरी बॉय के ऊपर किस तरह से फर्क पड़ता है.ट्रेलर में कपिल का एक डायलॉग काफी जबरदस्त है.
zwigato-trailer https://www.instagram.com/reel/Cirm11GDge3/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b3ad8dde-51c0-4bbd-ba7c-82ca853dc92e
जिसमें वो कहते हैं- ‘मैनेजमेंट कहता है इंसेन्टिव के पीछे भागो, कभी शिकायत ना करो और अच्छे लड़के की तरह बर्ताव करो.’ यानी कि डिलीवीर बॉय की जिंदगी किस तरह से इंसेटिव और रेटिंग के बीच गुजरती है ये दिखाया गया है. इस फिल्म में कपिल शर्मा बतौर लीड एक्टर हैं तो वहीं इस फिल्म का निर्देशन नंदिता दास ने किया है.