कानपुर एनकाउंटर : विकास दुबे मामले में विवादित पोस्ट, कोचिंग संचालक गिरफ्तार

कानपुर : गुरुवार, 2 जुलाई की रात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर गुंडों ने हमला कर दिया. इस हमले में DSP सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि सात पुलिसकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की थी. वहीं अब विकास दुबे प्रकरण में विवादित ट्वीट करने वाले कोचिंग संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काकादेव में कोचिंग चलाने वाले किलकिल सार ने सोशल मीडिया पर विकास दुबे मामले में भड़काऊ पोस्ट डाली थी. उसकी पोस्ट के बाद तमाम लोगों ने आपत्ति जताई थी.

किलकिल सचान ने अपने फेसबुक पर लिखा, ‘दुबे जी ने गोली चलवा दी तो तकलीफ हो गई. पुलिस को ठाकुर, यादव या मुसलमान मारे तो कुछ नहीं होता। सांप सूंघ जाता है सबको. ब्राह्मण केवल पूजा पाठ के लिए है? उसको भी औजार उठाने का हक है. राजनीति बंद करो.’

https://www.facebook.com/kilkil.sachan/posts/3764155633600659

इतना ही नहीं किलकिल सार ने एक के बाद एक कई पोस्ट किए और कॉमेंस्ट्स में भी आपत्तिनजक शब्द लिए. उसने विकास दुबे को सल्यूट किया और लिखा, ‘ब्राह्मण हो तो विकास दुबे जैसा शेर. दुर्बल जनता को नहीं बल्कि पुलिस को मारा है. Salute You Vikas Dubey JI’ पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. किलकिल सचान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

खबर को शेयर करें