Bollywood | कंगना को मिली “Y” श्रेणी की सुरक्षा, शिवसेना के इस नेता ने दी थी धमकी

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच कंगना को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गयी। आपको बता दें कि सुशांत की मौत के मामले को लेकर शुरू हुई बयानबाजी के बीच कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी। जिसके बाद संजय राउत ने उनसे सख्त लहजे में बात की थी।

गृह मंत्रालय के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कंगना के साथ एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर रहेगा। यही नहीं उनके साथ 11 पुलिसकर्मी रहेंगे जिनमें कुछ कमांडोज भी शामिल होंगे। बता दें कि कंगना ने दावा किया है कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने उन्हें मुंबई वापस न आने के लिए कहा है। जिसके बाद एक्ट्रेस ने चुनौती देते हुए कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई लौट रही हैं।

इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद संजय राउत ने कहा था कि अगर कंगना माफी मांगती हैं तो मैं भी माफी के बारे में सोचूंगा। इसके बाद कंगना की तरफ से एक वीडियो जारी करके कहा गया कि मैं 9 सितंबर को आ रही हूं, आप लोगों ने कहा आप मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मुझे मार देंगे। तो चलिए 9 सितंबर को मिलते हैं।

खबर को शेयर करें