राजनांदगांव: एक बेटे ने अपने ही मां के साथ ठगी कर अकाउंट से 30 लाख रूपये निकाल लिए। यही नहीं उस बेटे ने एक दूसरी औरत को बैंक ले जाकर अपनी मां बताया। मां के अकाउंट में अब सिर्फ 1800 रूपये बचे हैं। मामला तुलसीपुर का है।
मिली जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका शमीम खान इस ठगी की शिकायत कोतवाली पुलिस ने उनके बेटे अहमद खान पर 420 का मामला दर्ज कर लिया है। शमीम ने बताया कि उसने अपने बुढ़ापे के लिए इस रकम को फिक्स डिपाइट कराया था। बैंक पहुंचने पर पता चला कि सिर्फ 1800 छोड़कर बाकी रकम निकाल ली गयी है।
बेटे ने चेक जारी करवाने के लिए दूसरी औरत को अपनी मां बनाकर ले गया था।