रायपुर: धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहने के मामले में कालीचरण महाराज के खिलाफ टीकरापारा थाने में FIR दर्ज हुआ है। रायपुर नगर निगम के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने संत के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
बता दें कि रायपुर में आयोजित धर्म संसद में संत कालीचरण ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की सराहना की। वहीं अपने बयान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ कई अपशब्द बातें भी कही।
कांग्रेस ने संत के बयान का कड़ा विरोध जताया है। कालीचरण की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने वाले राष्ट्रपिता के खिलाफ इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।