Kanker | जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, बड़ी संख्या में हथियार मिले

कांकेर: जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की मौत की खबर आ रही है। तीन नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है। हालांकि अभी तक नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों में कोई बड़ा कमांडर हो सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ भानुप्रतापपुर के ताड़ाकों के कोसरोंडा में हुई है। एसएसबी की 32 वीं बटालियन और डीआरजी की टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। मौके पर से कई नक्सली फरार हो गए हैं। पुलिस आगे की सर्चिंग में लगी हुई है। पुलिस को वहां से 6 हथियार भी मिले हैं।

उधर सुकमा से एक खबर आ रही है कि नक्सलियों ने एक अस्पताल भवन में तोड़फोड़ की है। सुकमा के केरलापाल स्थित बड़ेसट्टी गांव में ये अस्पताल बन रहा था।

खबर को शेयर करें