जशपुर न्यूज़ | नियम विरुद्ध खरीदी के मसले पर कलेक्टर ने किया 10 लोगो को सस्पेंड – पढ़िए पूरी खबर

जशपुर: जिले में नियम विरुद्ध खरीदी के मसले पर कलेक्टर द्वारा पदस्थ दस अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। मामला जिला चिकित्सालय जशपुर का है। निलंबितों की लिस्ट में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन आरएमओ समेत स्टोर कीपर तक शामिल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर कलेक्टर महादेव कांवरे ने आदेश जारी कर सुरेश टोप्पो लेखापाल, जोगीराम लेखापाल,संदीप दास लेखापाल,स्वाधीन साहू स्टोर लिपिक, तेज प्रसाद चौहान स्टोर लिपिक,हरि प्रसाद डनसेना स्टोर प्रभारी को निलंबित कर दिया है। इसके पहले कलेक्टर ने सिविल सर्जन आरएमओ और प्रमुख स्टोर कीपर निलंबित किया था।

गौरतलब है की कुछ दिन पूर्व युद्धवीर सिंह ने नियमों को ताक में रखकर खरीदी करने के मामले को लेकर अभिलेखों समेत पत्र राज्य सरकार को भेजा था। मामला 2019-20 और 2020-21 में क्रय नियमों को ताक में रखकर खरीदी करने का है। जिसके बाद जशपुर कलेक्टर महादेव कांवरे ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त कार्यवाही की है।

खबर को शेयर करें