Jagdalpur | सब्जी बाजार का जायजा लेने साइकिल पर सवार होकर पहुंचे कलेक्टर और एसपी, व्यापारियों से की चर्चा


जगदलपुर: साइकिल पर सवार होकर कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधिक्षक दीपक झा जब अस्थाई सब्जी मार्केट पहुंचे तो हर किसी की निगाह उन पर थम गई। अधिकारियों ने व्यापारियों से चर्चा की, व्यापारियों ने भी उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। छोटे व्यापारियों को कलेक्टर ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सब्जी मंडी का अवलोकन करते हुए कलेक्टर ने निगम आयुक्त को पार्किंग स्थल की व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते छोटे पसरी वालों को संजय बाजार में बैठने नहीं दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाजार को व्यवस्थित रूप से संचालित करेंगे और आगामी 15 दिन में बैठक कर इस संबंध में चर्चा करेंगे।

इसके उपरांत कलेक्टर बंसल ने महारानी अस्पताल का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, आयुक्त नगर निगम प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम जगदलपुर प्रवीण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें :-  मोवा ओवरब्रिज पर घटिया डामरीकरण केस : ईई सहित 5 इंजीनियर सस्पेंड
खबर को शेयर करें