JAGDALPUR | जमीन की खरीदी-बिक्री के मामले में फर्जीवाड़ा; मामला दर्ज़


जगदलपुर: जमीन की खरीदी-बिक्री के मामले में फर्जीवाड़ा के मामले में पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की हैं। सिटी कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि कुड़ाकानार में रहने वाले मनीराम ने अपने भाई तुलसीराम से कहा कि वे अपने पैतृक जमीन जो कुल पांच एकड़ पांच डिसमिल हैं उसमें से अपने हिस्से की 75 डिस्मील जमीन बेचना चाहता हैं ऐसे में तुलसीरात को कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए कुछ दस्तखत करने पड़ेगे। तुलीसीरााम इसके लिए तैयार हो गया और उसने ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स में खाता खुलवाया और रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिया।

इसके बाद तुलसीराम को पता चला कि 75 भूमि डिस्मील के साथ तुलसी राम के हिस्से की 1 एकड़ 90 डिस्मील जमीन को मनीराम ने धोखे से बेच दिया। इसके बाद जब तुलसी को ठगी का एहसास हुआ तो उसने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज करवाई। इसके बाद मामले की की जांच की गई तो तुलसी की शिकायत सही पाई गई। मामले में मनीराम के अलावा खरीददार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई। एफआईआर के दर्ज होते ही पुलिस ने मनीराम को गिरफ्तार कर लिया हैं। बताया जा रहा है कि एक जल्द ही खरीददार की भी मामले में गिरफ्तारी की जायेगी।

खबर को शेयर करें