जगदलपुर: शहर सीमा से सटे आसाना के जंगलों में तीन दिनों पहले मिली लाश के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है और यह भी खुलासा किया है कि मृतक की हत्या की गई थी।
सीएसपी हेमसागर सिदार, सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू, बोधघाट थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि मृतक शांति नगर वार्ड का रहने वाला था। मृतक का नाम विकल नारायण है। उसकी हत्या 27 तारिख की रात छोटू बघेल, संतोष राव और रिंकू बघेल ने पुरानी रंजिश के तहत कर दी थी। आरोपियों ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने विकल का गला गमछे से घोट दिया और उसकी लाश को आसाना के जंगलों में फेंक दिया।