जगदलपुर: जिले के विकास और समाज कल्याण में सहयोग करने के इच्छुक लोगों ने युवोदय नामक कार्यक्रम की शुरूआत की है। युवोदाय के इस कॉन्सेपट की शुरुआत कलेक्टर रजत बंसल ने की है।
इस कार्यक्रम से ढाई हजार स्वयंसेवक जुड़े हुए हैं। युवोदय के स्वयंसेवक पहले से ही कोवीड-19 महामारी की रोकथाम, स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रचार प्रसार, बाल विकास, पर्यावरण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास, कृषि व वनोपज, आजीविका एवम शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्य कर रहे है। इनकी समाज के लिए काम करने की इच्छाशक्ति और जोश को देखते हुए यूनिसेफ ने भी सहयोग प्रदान करने का निर्णय लिया। यूनिसेफ द्वारा युवोदय कार्यक्रम से जुड़े स्वयंसेवकों की क्षमता विकास के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत गुरुवार को हुई।