JAGDALPUR NEWS | SBI के ATM मशीनों से सवा करोड़ रुपये पार करने वाले दो गिरफ्तार

जगदलपुर: SBI के ATM मशीनों से सवा करोड़ रुपये पार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। दोनों आरोपियों को पुलिस अभी मीडिया के सामने पेश कर रही है। अफसरों के अनुसार दोनो आरोपी उत्तरप्रदेश के जोहनपुर के रहने वाले है। मामले में विस्तृत जानकरी अफसर साझा कर रहे है। मीडिया को जानकारी देने के लिए बस्तर एसपी दीपक झा,एएसपी ओपी शर्मा,सीएसपी हेमसागर सिदार सहित अन्य अफसर मौजूद है।

रकम निकालने के बाद एक नोट को एटीएम में ही फसा देते थे

आरोपी एटीएम से पैसे निकालने के बाद एक नोट को एटीएम मशीन में ही छोड़ देते थे। थोड़ी देर बाद मशीन नोट को केस वेनिटी में वापस ले लेती थी। फिर इसी को आधार बनाकर आरोपी पूरे पैसे का क्लेम बैंक से करते थे। यही करते करते सवा करोड़ रुपये पार कर दिए।

खबर को शेयर करें