जगदलपुर: जगदलपुर से रिडायर्ड फौजियो के मकान में बड़ी चोरी की वारदात होने की खबर है. मामला शहर के डोकरी घाट पारा का बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर डोकरी घाट पारा में 20 लाख से अधिक के समान की चोरी हुई हैं. जिसमें 20 लाख के जेवरात और 50000 कैश की चोरी होना बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक मकान के लोग सब रामायण पाठ में गए हुए थे इसी दौरान सुने मकान को देखर चोरो ने हाथ साफ कर लिया. रिटायर्ड फौजियों के नाम जय प्रकाश मिश्रा और विजय मिश्रा बताया गया है.