जगदलपुर: प्रदेश के 10 जिलों में कलेक्टरों ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया हैं। इस बीच तेजी से बस्तर जिले में लॉकडाउन लगाने या नहीं लगाने की चर्चा जोरों पर हैं, हालाँकि चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने लॉक डाउन लगाने सहमति दे दी है। लेकिन अभी तक प्रशासन ने लॉक डाउन लगाने या नहीं लगाने पर कोई निर्णय नहीं लिया हैं।
सूत्र बता रहे है कि बस्तर कलेक्टर रजत बंसल आने वाले तीन दिनों तक अलग-अलग लोगों से लॉक डाउन लगाने या नहीं लगाने पर राय लेगे। जिन लोगों से राय ली जायेगी उनमें प्रशासनिक अफसरों के अलावा पत्रकार,सामाजिक कार्यकर्ता,कोरोबारी संघ सहित रोज कमा कर रोज खाने वाले लोगों के प्रतिनिधी होगी। ऐसा माना जा रहा है कि अभी तीन दिनों तक तो जिले में लॉकडाउन नहीं लगेगा। कलेक्टर लोगों से राय लेने के बाद लॉक डाउन के संबंध में फैसला लेगें।