जगदलपुर : कोरोना से बचाव के लिए सरकार बड़े-बड़े दावे करते नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम के लिए प्रशासनिक लापरवाहियों की खबरें आ रही है. ऐसा ही एक मामला जगदलपुर से आया है, जहां कोरोनावायरस स्वास्थ्य कर्मियों को गुणवत्ता हीन भोजन देने का वीडियो वायरल हुआ है.
यह मामला मेकाज के कोविड-19 हॉस्पिटल का है, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजो का इलाज करने के बाद कवरेन्टीन सेंटर में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को घटिया खाना दिया जा रहा हैं.
इस वीडियो में एक वार्ड बॉय दिखाई दे रहा है. जो भोजन को लेकर अपनी व्यथा बता रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मेले में हड़कंप मच गया है. वहीं प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग रहा है.
यह प्रदेश में पहला वाक्या नहीं है, जब कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति प्रशासन और प्रबंधन की लापरवाही का मामला सामने आया.
देखिये वीडियो :-