दंतेवाड़ा: डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है। अरनपुर बंड़ीपारा से एक इनामी महिला नक्सली को गिरफतार किया गया है। महिला नक्सली का नाम पोदीये मंडावी बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मुखबिरों ने पोदीये मंडावी की सूचना दी थी। चूंकि 28 जुलाई से नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। इसलिए बंडीपारा में शहीदी सप्ताह मना रहे थे नक्सलियों पर पुलिस ने धावा बोल दिया। पुलिस को देख नक्सली जंगलों की तरफ भाग गए।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 27 जुलाई को नक्सलियों ने 22वीं बटालियन के एक जवान को मार डाला था। मिली जानकारी के अनुसार करियामेटा पुलिस कैंप से जब पुलिस पार्टी सर्चिंग के लिए निकल रही थी। तभी कैंप से कुछ दूरी पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें सीएएफ की 22वीं बटालियन के जवान जितेंद्र बागड़े के सिर पर गोली लगी और घटनास्थल पर ही शहीद हो गए थे।