जगदलपुर: नेगानार कवारेंटाईन सेंटर में रह रहे सोलह लोगो का सेम्पल कोरोना पॉज़िटिव आया है। बस्तर जिले में एक साथ इतने पॉज़िटिव केस मिलने का यह पहला मामला है। हालांकि राहत की बात ये है कि सभी पॉज़िटिव कवारेंटाईन सेंटर के है, सभी के सैम्पल पॉज़िटिव आने के बाद सभी को उचित इलाज के लिए मेडिकल कालेज डिमरापाल शिफ़्ट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कवारेंटाईन सेंटर के आस पास के इलाकों कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। अब यहां पर किसी भी तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी ।
इसी बीच जगदलपुर के कलेक्टर रजत बंसल का एक विडियो जारी हुआ है जिसमे कलेक्टर ने लोगो से साथ मिलकर कोरोना को हराने की अपील की है। विडियो देखने खबर को उपर स्क्रॉल करें ।