जगदलपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रयास आवासीय विद्यालय धुरगुड़ा के बच्चों के साथ ‘’ये देश है वीर जवानों का’’ गीत पर जमकर थिरके.
दरसअल सीएम पुलिस कॉर्डिनेशन सेंटर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम के बाद सीएम डिनर के लिए आगे बड़े तो वही बच्चे डांस कर रहे थे। इन्ही बच्चों में से एक छोटी सी छात्रा ने सीएम का हाथ पकड़ उन्हें भी नाचने का आग्रह किया. हालाँकि पहले उन्होंने मना किया, लेकिन छोटी सी बच्ची का मन रखने के लिए वे मान गए एवं बच्चों के साथ जमकर थिरके.
देखिये विडियो :-