JAGDALPUR | लॉक डाउन के खिलाफ कारोबारियों ने खोला मोर्चा ; कलेक्टर को भेजा पत्र, कहा दुकाने बंद न करे

लॉकडाउन लगाने और ना लगाने को लेकर व्यवसायी दो गुटों में बटे

जगदलपुर: बस्तर जिले में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है जिसको देखते हुवे
लॉकडाउन लगाने और ना लगाने को लेकर व्यवसायी दो गुटों में बटे नजर आ रहे है। बस्तर जिले को छोड़ कर प्रदेश के अधिकतर बड़े जिलों में लॉकडाउन लग चुका है या इसकी तैयारी की जा रही है।

ऐसे में बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बस्तर कलेक्टर को एक पत्र लिखकर 5 से 7 दिनो का लॉकडाउन लगाने की मांग की है तो वही मेन रोड रिटेल व्यापारी गंण ने एक पत्र लिखकर बस्तर कलेक्टर से लॉकडाउन ना लगाने की अपील की है। वहीँ गुमटी,ठेले में संचालित छोटे व्यवसायी अपनी मजबूरियों का हवाला देते हुवे लॉकडाउन ना लगाकर दूसरे उपायों पर जोर देने की बात कह रहे है।

हालांकि लॉकडाउन की स्थिति स्पष्ट नही हो पाई है लॉकडाउन लगाना या ना लगाना इसको लेकर बस्तर कलेक्टर व्यापक चर्चा सभी पक्ष और संगठन से कर रहे है।

खबर को शेयर करें