सोहैल रज़ा
जगदलपुर: शहर सीमा से लगे आनन्द ढाबा चौक के निकट रविवार को पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग नंबर वाली ट्रक से एक शव बरामद किया है शव ट्रक के केबिन वाले हिस्से में पड़ा हुआ है। यह ट्रक महाराष्ट्र आया हुआ है। ऐसे में पुलिस और अन्य लोग ट्रक की केबिन से लाश को उठाने में सावधानी बरत रहे हैं।
बताया जा रहा है कि लाश मिलने की खबर के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस और स्वास्थ विभाग की एक टीम पहुंची थी। इसके बाद अफसरों ने लाश की पुष्टि की ओर आगे की कार्रवाई के लिए स्वास्थ विभाग की एक विशेष टीम को बुलाया गया है। स्वास्थ विभाग की टीम सुरक्ष किट से लैस होने के बाद लाश को उठाएगी और इसे बेहद सुरक्षित तरीके से निकाल ले जाया जाएगा। इसके अलावा लाश का कोरोना टेस्ट भी करवाया जाएगा।