JAGDALPUR | नामचीन परिवारों के 12 लड़के जुआ खेलते पकड़ाये, 2 लाख बरामद – देखें वीडियो

सोहैल रज़ा

जगदलपुर: एक ओर कोरोना के संक्रमण को लेकर लोग परेशान हैं। प्रशासन व पुलिस मिलकर संक्रमण रोकने के लिए प्रयास कर रही है । ऐसे में कुछ लोग लाक डाउन का फायदा उठाने से भी नही चूक रहे । इसी कड़ी में सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के हाता ग्राउंड के पास स्थित रवि रेसीडेंसी होटल में जुआ खेल रहे 12 लोगो को गिरफ्तार किया है ।

बताया जा रहा है कि पकड़ाए गए लोगो मे शांतिनगर वार्ड निवासी सागर शर्मा, लालबाग हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी शिव चौहान, अजय दुबे, बालाजी वार्ड निवासी मो.अगास, मोतीतालब पारा निवासी फयास ढेबर, प्रतापगंज पारा निवासी सन्नी साव, अनुपमा चौक निवासी शिवम, हकमीपारा निवासी विजय जैन, बालाजी वार्ड निवासी सौरभ यदु, गंगानगर वार्ड निवासी सुभम सिंह, अग्रसेन चौक निवासी एस.मिचवी, प्रतापगंज पारा निवासी निकेश शामिल है इनके पास से दो लाख तीन हजार एक सौ साठ रुपये बरामद किए है।

खबर को शेयर करें