JAGDALPUR | जुए की फड़ पर पुलिस की बड़ी रेड शहर के नामचीन परिवारों के लड़के पकड़ाये


जगदलपुर: सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के हाता ग्राउंड के पास से एक बड़े जुए के फड़ में दबिश देकर कई लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये कारवाई शनिवार की रात 9 बजे के आस पास की गई हैं। इस करवाई में एक दर्जन से ज्यादा जुआरियों को पकड़ा गया है और सभी जुआरी शहर के नामचीन परिवारों से जुड़े हुए है।

इस मामले में अभी पुलिस के अफसर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। विभाग के अफसर इस मामले में सुबह ज्यादा जानकारी देने की बात भी कह रहे है। फिलहाल पुलिस की और से अधिकृत जानकारी नही मिलने के कारण पकड़े गए लोगों के नाम सार्वजनिक नही किये जा रहे हैं।

खबर को शेयर करें