JAGDALPUR | चार लड़के एक लड़की के पीछे पड़े, हैवानियत का शिकार होने से पहले पहुची पुलिस


जगदलपुर: अपनी सुरक्षा अपने हाथ ही होती है। जगदलपुर में आज यह कहावत चरितार्थ हुई है। यहां एक 19 वर्षीय युवती ने अपनी सूझ बुझ से खुद को हैवानियत का शिकार होने से बचा लिया। खतरा भांप कर लड़की भीड़ में पहुंची और वहां से पुलिस को सुचना देकर बड़ी घटना को टाल दिया। लड़की अब सुरक्षित है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के बिरिनपाल में रहने वाली 19 वर्षीय एक युवती के पीछे चार युवक पड़े हुए थे। चारों युवक लगतार युवती पर अश्लील फब्तियां कस रहे थे। घबराई युवती गीदम रोड पर मौजूद पंजाबी ढाबा के पास आकर भीड़ में खड़ी हो गई और वही से पुलिस की मदद के लिए 112 पर कॉल कर दिया। थोड़ी ही देर में मोके पर पुलिस पहुच गई और युवकों को वहा से भागना पड़ा।

पुलिस के अनुसार युवती गाँव से हर रोज काम करने के लिए शहर आती है। उसे रोजाना आना जाना करते देख कुछ युवक उसके पीछे पड़े थे। पुलिस के अनुसार युवकों की तलाश की जा रही है। फिलहाल युवती को उसके घर पहुचा दिया गया हैं।

खबर को शेयर करें