JAGDALPUR | बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुँचाई बस्तर चेम्बर ने

जगदलपुर: बस्तर संभाग में आइ भीषण बाढ़ के समय बस्तर चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, जगदलपुर ने बाढ़ पीड़ितों तक सहायता पहुँचाने का प्रयास किया है।


बीजापुर में आइ भयंकर बाढ़ के कारण प्रभावित लोगों के लिये बस्तर चेम्बर ने बड़ी मात्रा में कपड़े भिजवायें हैं, जिसमें कम्बल, लूँगी आदि शामिल है।जगदलपुर के समीपस्थ सभी राहत केंद्रों में भी संस्था की ओर पिछले दो दिनों शुक्रवार से से खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है।बस्तर चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऐसे संकट के समय संस्था सेवा हेतु सदैव तत्पर है। चेम्बर अध्यक्ष किशोर पारख ने बताया कि चेम्बर हमेशा से ऐसे कामो में आगे रहती हैं।

खबर को शेयर करें