जगदलपुर: डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में बीती रात कोरोना से एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता की भी मौत हो गयी है। कांग्रेस नेता का नाम प्रभाकर नायडू है, जो पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रभाकर नायडू कांग्रेस पार्टी में कई छोटे-बड़े दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं. प्रभाकर नायडू जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. इस मौत के साथ मेकॉज में अब तक कुल 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
मामले की जानकारी देते हुए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ केएल आजाद ने बताया कि बीते दिनों शहर से 65 वर्षीय एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और उनके परिवार के कुछ सदस्यों की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी कोरोना संक्रमितों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां सभी इलाज का चल रहा है. बीते कल शुक्रवार की देर रात अचानक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत चिकित्सकों से की. जिसके बाद चिकित्सकों ने तत्काल ही मरीज का इलाज करना शुरू कर दिया. लेकिन चिकित्सकों की कड़ी मशक्कत के बाद भी मरीज ने दम तोड़ दिया.प्रभाकर नायडू के परिवार के अन्य सदस्य की भी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, जिन्हें कांग्रेस नेता के साथ ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था.