जगदलपुर: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा दिए गए लाइसेंसिंग में मदद के पश्चात जगदलपुर से उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा अलायन्स एयर ने की है। कंपनी के मुताबिक 21 सितंबर को पहली बार यहां से एटीआर विमान उड़ान भरेगा।
विमान सेवा संचालित कर रही कंपनी के ब्लैक लिस्ट हो जाने के बाद स्थानीय एयरपोर्ट प्रबंधन ने नए सिरे से कवायद करते हुए टू सी की बजाए 3 सी के लिए लाइसेंस का आवेदन किया,जिसके बाद डीजीसीए की टीम का एक के बाद एक कई प्रवास यहां हुआ.तकनीकी अड़चनें को दूर करने में लंबा वक्त लगा। इस दौरान काफी कुछ बदलाव भी देखने को मिले। कई बार तारीखें आगे बढ़ी,लेकिन अंततः एक बार फिर बस्तर के लोगों की सोच को पंख लगने का समय आ चुका है।
दरअसल 14 जून 2017 को पीएम नरेंद्र मोदी ने क्षेत्रीय उड़ान सेवा के तहत बस्तर को राज्य की राजधानी रायपुर और पड़ोसी प्रांत आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से जोड़कर सौगात दी थी,लेकिन एयर ओड़िशा के अनियमित विमान संचालन की वजह से कुल 54 दिनों की उड़ान के बाद इस सेवा पर ब्रेक लग गया था।