मुंबई: निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू और मधु मनटेना के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार यह रेड फिल्म फैंटम फिल्म में टैक्स चोरी के मामले में की जा रही है। मधु मनटेना के टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी कवान के ऑफिस में भी आईटी की टीम पहुंची है।
बताया जा रहा है कि फैंटम फिल्म से जुडत्रे लोगों पर आयकर की टीम पहुंची है। इस फिल्म में अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, विकास बहल और अन्य शामिल हैं। फिल्म के अन्य लोगों पर भी आईटी की रेड पड़ने की उम्मीद जतायी जा रही है। फिलहाल टीम ने मुंबई, पुणे समेत 20 जगहों पर एक साथ रेड मारी है, इसमें चार कंपनियां शामिल है।