रायपुर: आयकर विभाग की टीम ने आज विज्ञापन कंपनी एएसए और व्यापक के छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सभी ठिकानों पर एक साथ रेड की। मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर, रायपुर, नागपुर और भोपाल में 30 से अधिक आयकर अधिकारियों की टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में एएसए के टाटीबंध और बिलासपुर के गुरूनानक चैक के ऑफिस में कार्रवाई चल रही है। वहीं व्यापक के मैग्नेटो माॅल में भी दबिश दी गयी है। बताया जा रहा है कि आईटी की टीम दो दिन पहले से होटल में ठहरी हुई थी, जिसके बाद आज कार्रवाई की गयी।