जगदलपुर: सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो राजेश्वर सिंह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। नक्सलियों ने कथित रूप से दावा किया है कि वह हमारे कब्जे में हैं, लेकिन कोई सबूत नहीं दिया है। वहीं, परिवार के लोग भी लगातार जवान की रिहाई की मांग कर रहे हैं। लापता कोबरा कमांडो को लेकर सीआरपीएफ की तरफ से पहली बार बयान आया है। सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने खुद इस पर मीडिया से बात की है।
सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने कहा है कि हमारा एक जवान अभी भी लापता है। अफवाह है कि वह नक्सलियों के कब्जे में हैं। हम इन खबरों की जांच कर रहे हैं और जवान की रिहाई के लिए ऑपरेशन प्लान कर रहे हैं। डीजी अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि जवान नक्सलियों के कब्जे में हैं।
गौरतलब है कि सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो राजेश्वर सिंह अपनी टीम के साथ शुक्रवार की रात ऑपरेशन के लिए गए थे। दर्रेम मुठभेड़ के बाद से वह लापता हैं। उसके बाद से उनकी तलाश जारी है। जम्मू में रह रहे परिवार का हाल भी बेहाल है। पत्नी मीनू लगातार सरकार से पति की रिहाई के लिए अपील कर रही है।
पत्नी ने पीएम मोदी से अपील की है कि हमारे पति को भी अभिनंदन की तरह नक्सलियों के कब्जे से छुड़ाकर लाएं। कुछ ही दिनों बाद राजेश्वर सिंह के साले की शादी है। घर में उसी की तैयारी चल रही थी। इस बीच उनके लापता होने की खबर आई है। उनकी मासूम बीटिया ने भी पिता की रिहाई के लिए एक इमोशनल वीडियो जारी किया है।