नारायणपुर: नए-नए विवादों से घिरे रहने वाले आईपीएस उदय किरण पर अब अपने ही ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। उदय किरण फिलहाल नारायणपुर जिले के एसपी हैं। उन्होंने अपने ड्राइवर आरक्षक जयलाल नेताम को बुरी तरह पीटा है, जिसके बाद नेताम को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
इस घटना के बाद आदिवासी समाज में काफी नाराजगी है। यह ऐसे समय में हो रहा है, जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दौरे पर हैं। इस पूरे घटनाक्रम पर आदिवासी समाज के नेता व पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने कहा कि उदय किरण ने लात-घूंसों से आरक्षक की पिटाई की है। वह चलने की स्थिति में नहीं है। उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पोटाई ने एसपी उदय किरण को तत्काल पद से हटाने और एट्रोसिटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज करने की मांग की है। इस मामले में आदिवासी समाज की बैठक बुलाई गई है, जिसके बाद यदि शासन की ओर से कार्रवाई नहीं की जाएगी तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
पोटाई के मुताबिक उदय किरण पर यह पहला आरोप नहीं है। इससे पहले भी बर्बरतापूर्वक पिटाई के मामले सामने आ चुके हैं। यह सरकार की अक्षमता है या पुलिस-प्रशासन निरंकुश हो गया है। बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने महासमुंद की घटना पर आईपीएस उदय किरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। आईपीएस उदय किरण ने मारपीट की बात से साफ़ इंकार किया है। आईपीएस उदय किरण ने कहा-
“सरकारी गाड़ी की सफ़ाई नहीं थी, मैंने उसे डाँटा और कहा कि तुमसे गाड़ी की सफ़ाई नहीं होती तो तुम को लाइन भेज रहा हूँ”