भोपाल : आईपीएस सर्विस मीट के दौरान भोपाल की बड़ी झील में नाव पलट गई. नाव में आईपीएस अफसर और उनके परिजन मौजूद थे. नाव में सात आईपीएस अधिकारी समेत 10 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक नाव में डीजीपी वीके सिंह और उनकी पत्नी तुहीन सिंह सवार थी, वहीं एडीजी विजय कटियार और उनके बेटे दीपांशु कटियार, आईपीएस राजेश चावला और उनकी पत्नी सुनीता चावला,IPS अफसर अरजरिया का बेटा अपूर्व अरजरिया, पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा सहित 7 आईपीएस सवार थे।
बोट क्लब पर मौजूद रेस्क्यू टीम ने तुरंत ही सभी का रेस्क्यू किया. दरअसल, आईपीएस मीट के दौरान आज सभी आईपीएस फैमिली बोट क्लब पर इंजॉय करने पहुंचे थे. इस दौरान ड्रैगन बोट रेस हुई. इसमें एक ड्रैगन बोट अनबैलेंस होकर पलटी जिसमें सभी आईपीएस फैमिली सवार थी. रेस्क्यू टीम की सूझबूझ से सभी लोगों को सकुशल निकाला लिया गया है.
पुलिस वेलफेयर के एडीजी विजय कटारिया ने बताया कि नाव में मौजूद सभी लोगों ने लाइफ जैकेट्स पहनी थी, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ. हर बार आईएएस और आईपीएस मीट में अधिकारी वाटर स्पोर्ट्स में हिस्सा लेते हैं, जिसमें सुरक्षा के लिहाज से लाइफ जैकेट्स और सेफ्टी बोट तैनात रहती.