महासमुंद: एसपी प्रफुल्ल ठाकुर की कार्रवाई से आहत होकर एक निरीक्षक ने अपना इस्तीफा दे दिया है। यह लेटर सोशल मीडिया में जमकर वारयल किया जा रहा है। आपको बता दें कि 16 जून को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महासमुंद के तुमगांव में पदस्थ एएसआई विजेन्द्र चंदनिहा रिश्वत के लिए पैसे की डिमांड कर रहा था।
वीडियो वायरल होने के बाद महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने एएसआई विजेन्द्र और निरीक्षक शरद ताम्रकार को भी निलंबित कर दिया और अटैच कर पुलिस लाइन भेज दिया। इस कार्रवाई से क्षुब्ध होकर शरद ताम्रकार ने अगले ही दिन अपना इस्तीफा भेज दिया है। 5 दिन बाद यह रिजाइन लेटर सोशल मीडिया में वायरल होने लगा।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने एएसआई विजेंद्र चंदनिहा के साथ-साथ निरीक्षक शरद ताम्रकार को भी सस्पेंड कर दिया और पुलिस लाइन भेज दिया गया। इस कार्रवाई से आहत होकर शरद ताम्रकार ने कार्रवाई के अगले दिन ही अपना इस्तीफा दे दिया।
देखिए लेटर में क्या है लिखा-