इंदौर:
बैंक आफ इंडिया की इंदौर ब्रांच के चीफ मैनेजर अखिलेश प्रताप सिंह के खिलाफ सीबीआई की भोपाल यूनिट ने धोखाधड़ी, गबन और भ्रष्टाचार की धाराओं में FIR दर्ज की हैं। चीफ मैनेजर के पद का दुरुपयोग करते हुए उनके द्वारा 1.35 करोड़ की राशि अपने और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर की थी। गड़बड़ी सामने आने पर बैंक की विजलेंस ने जांच की थी। जांच में गबन और धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद बैंक ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग बैंगलुरू में है।