LOCKDOWN | कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस जिले के कलेक्टर ने भी घोषित किया लाॅकडाउन, 4 अप्रैल से आदेश होगा लागू

राजनांदगांव: जिले में कोरोना विस्फोट को देखते हुए कलेक्टर टीके वर्मा ने भी 4 अप्रैल से आगामी आदेश तक लाॅकडाउन घोषित कर दिया है। इस दौरान सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ही दुकाने खुली रहेंगी।

आपको बता दें कि कलेक्टर ने व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली थी। जिसमें कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लाॅकडाउन का निर्णय लिया गा है। इस निर्णय के तहत सुबह 6 से शाम 4 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी। वहीं दूध वालों को सुबह शाम 6 से 8 बजे तक तक बेचने की छूट मिलेगी।

बताते चलें कि शुक्रवार को राजनांदगांव में 241 संक्रमित मिले थे। माना जा रहा है कि लॉकडाउन नहीं लगाया गया तो स्थिति और विकराल हो सकती है.

खबर को शेयर करें