स्मार्टफोन की लालच में नाबालिग पत्नी को अधेड़ को बेचा, 1. 80 लाख में हुआ सौदा

जयपुर: महंगे स्मार्टफोन के लिए किडनी बेचने के तो कई मामले सुने गए लेकिन ओडिशा के एक नाबालिग ने स्मार्टफोन के लिए अपनी नवविवाहिता पत्नी को एक 55 वर्षीय अधेड़ को बेच दिया। राजस्थान के अधेड़ से बोलांगीर के रहने वाले इस 17 वर्षीय किशोर ने पत्नी का सौदा 1.80 लाख रुपये में कर दिया। दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक किशोर ने सोशल मीडिया पर 24 वर्षीय लड़की से पहले दोस्ती की और बाद में परिवारों की मर्जी से दोनों ने शादी कर ली। शादी के कुछ दिन बीतने के बाद से ही लड़के ने पैसे की तंगहाली की बातें शुरू कर दीं। फिर रायपुर में काम करने के लिए पत्नी को लेकर घर से निकल आया।

वहां से उसने पत्नी का सौदा राजस्थान के 55 वर्षीय अधेड़ के साथ 1.80 लाख में कर दिया। पैसों से उसने महंगा स्मार्टफोन खरीदा और बाकी पैसे खर्च कर ओडिशा लौटा। घरवालों ने जब उससे पत्नी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह किसी गैर मर्द के साथ भाग गई। लड़की के घर वालों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। उसे किशोर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे सुधार गृह भेजा गया है।

खबर को शेयर करें