पेण्ड्रा: 3 नवंबर को मरवाही में वोटिंग होनी है और प्रचार के अंतिम दौर में बीजेपी-कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने धुंआधार प्रचार करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। डोंगरिया, कोटगार और जोगीसार में उनकी चुनावी सभा हुई। डोंगरिया में भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के शासनकाल में मरवाही हमेशा उपेक्षित हुआ है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गौरेला-पेंड्रा जिले की गौरवशाली इतिहास रहा है। इसे संवारने की जरूरत है पर पूर्ववर्ती रमन सरकार ने अपने 15 साल के शासनकाल के दौरान मरवाही को केवल उपेक्षित किया। श्री बघेल ने कहा कि मरवाही में रमन सरकार ने न ही विकास यात्रा निकाली और न ही विकास पहुंचाया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस इस बार मरवाही में रिकाॅर्ड मतों से जीत कर आएगी।
अमित जोगी की न्याय पर श्री बघेल ने कहा कि जो पार्टी चुनाव लड़ रही है वो मैदान में है, जो नहीं लड़ रही, उससे कैसी लड़ाई। अमित जोगी ने जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने पर पूछा था कि सरकार बताए कि उनकी जाति क्या है- इसका जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि व्यक्ति अपनी जाति स्वयं बताता है। किसी की जाति मैं क्या बताऊँ, उसे उन्हें स्वयं प्रणाम देना होगा।