रायपुर: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफाॅर्म बन गया है, जहां हुनरमंद आदमी को पहचान मिल रही है। ऐसा ही एक कारनामा परवेश तिवारी ने कर दिखाया है। मूलतः प्रयागराज के रहने वाले परवेश तिवारी के एक गीत का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो को छत्तीसगढ़ के आईएएस अवनीश शरण ने भी अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर किया है।
लड़के के गाने के मुरीद अवनीश शरण ने लिखा- ‘इलाहबाद के रहने वाले प्रवेश तिवारी की शानदार आवाज। इनको फेमस किया जाए।’ परवेश के 45 सेकेंड का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और उनके सुरीले अंदाज में गाया गीत ‘वक्त का यह परिंदा रुका है कहां’ को खूब तारीफें भी मिल रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो घर में बैठे हैं और उनके कान में हेड फोन्स लगे हुए हैं।
अवनीश शरण ने इस वीडियो को उन्होंने 30 दिसंबर को शेयर किया था, जिसके अब तक 23 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा रि-ट्वीट्स भी इस वीडियो को मिल चुके हैं।