रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और IAS संक्रमित हो गए है। सीनियर IAS और लेबर सेकरेट्री सोनमणि बोरा कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं। यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल अकॉउंट और साझा की है।
सोनमणि बोरा छत्तीसगढ़ के तीसरे IAS अफसर हैं, जो कोरोना की चपेट में आये हैं। इससे पहले कोरबा के जिला पंचायत CEO कुंदन कुमार, कौशल विकास विभाग के सचिव नीलेश क्षीरसागर कोरोना पॉजेटिव पाये गये थे, हालांकि वो दोनों कोरोना को मात दे चुके हैं। सोनमणि बोरा के कोरोना पॉजेटिव होने के बाद माना जा रहा है कि कई सीनियर IAS अफसरों को भी क्वारंटीन होना पड़ सकता है।