i For India ई-कंसर्ट से जमा हुए 52 करोड़, करण जौहर ने शेयर की जानकारी

नई दिल्ली: फिल्मकार करण जौहर और ज़ोया अख्तर की अगुवाई में हुए दुनिया के सबसे बड़े ई-कंसर्ट i FOR INDIA के ज़रिए सितारों ने अभी तक 52 करोड़ रुपये की बड़ी रकम जमा कर ली है. करण जौहर समेत कई सितारों ने 52 करोड़ रुपये डोनेशन में मिलने की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जारी की, जिसके मुताबिक फेसबुक पर लाइव हुए ई-कंस्टर्ट के दौरान दर्शकों ने 4.3 करोड़ रुपये डोनेट किए. इसके अलावा ब्रांड्स और समाजसेवियों की ओर से 47.77 करोड़ रुपये जमा किए गए. बता दें कि i FOR INDIA फेसबुक पर फंडरेजिंग के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा फंडरेज़ बन गया है. इसके ज़रिए अब तक 4.3 करोड़ रुपये का फंड जमा हुआ है और दान अभी भी जारी है.

https://twitter.com/karanjohar/status/1257263057371201536

करण ने 52 करोड़ रुपये जमा होने की जानकारी देते हुए लिखा, “हमारे दिल से आप के दिल तक. देखने के लिए शुक्रिया. प्रतिक्रिया देने के लिए शुक्रिया. डोनेट करने के लिए शुक्रिया. i FOR INDIA एक कंसर्ट की तरह शुरू हुआ, लेकिन ये एक आंदोलन बन सकता है. भारत को सुरक्षित, सेहतमंद और मज़बूत बनाते रहें. i FOR INDIA प्लीज़ डोनेट करें. “

खबर को शेयर करें