वर्धा: महाराष्ट्र के वर्धा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बीती रात पुल से कार गिरने से 7 मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में बीजेपी विधायक के बेटे का भी नाम शामिल है।
जानकारी के अनुसार मेडिकल छात्र कार में सवार होकर महाराष्ट्र के दवेली से वर्धा जिले में जा रहे थे। इस बीच देर रात वर्धा पहुंचने से पहले कार अनियंत्रित होकर 40 फुट गहरी खाई में गिर गई। गंभीर चोट लगने से 7 छात्रों की मौत हो गई। मरने वाले छात्रों में ज्यादातर 20 से 35 साल के लोग बताए जा रहे हैं।
कार में 7 लोग सवार थे। वहीं हादसे में सभी की एक एक कर मौत हो गई। मृतकों में महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक के लड़के का भी नाम शामिल है। पुलिस शव बरामद कर मामले की विवेचना कर रही है
वर्धा एसपी प्रशांत होल्कर ने हादसे की जानकारी दी है। बताया कि बीती रात करीब साढ़े 11 बजे सेलसुरा के पास एक पुल से कार गिरने से भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले समेत 7 छात्रों की मौत हो गई। वे (मृतक) वर्धा जा रहे थे।