रायपुर: हाईकोर्ट के वकील के घर में घुसकर लाखों के जेवरात चोरों ने पार कर दिए। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता और उनकी पत्नी काम से सिलसिले से ही बिलासपुर गए थे। घर सूना देखकर चोरों ने उसे अपना निशाना बना लिया। इस बाबत गंज थाने में शिकायत दर्ज हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को वकील राजेन्द्र श्रीवास्वत और उनकी पत्नी केस के सिलसिले में हाईकोर्ट बिलासपुर गए थे। नहर पारा के घर में ताला लगा हुआ था। अधिवक्ता के पुत्र जब रात में घर लौटे तो अलमारी उन्हें खाली मिली और जेवरात का बाॅक्स नीचे पड़ा हुआ मिला। बाॅक्स से सभी जेवर गायब थे। पुत्र ने सबसे पहले चोरी होने की जानकारी अपने पिता को दी और उसके बाद गंज थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।