BREAKING | छत्तीसगढ़ में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए किया येलो अलर्ट जारी

रायपुर: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे जोरदार बारिश होगी। अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ पानी भी गिरेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 4 से 5 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गयी है।

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
विभाग की ओर से राजधानी रायपुर और बिलासपुर के साथ-साथ रायगढ़, बलौदाबाजार, कोरबा, मुंगेली, महासमुंद, दुर्ग, जांजगीर, बेमेतरा, राजनांदगांव, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के लिए अलर्ट जारी किए गए हैं। इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, हालांकि इनमें से कुछ जिलों में ये अलर्ट रेड भी है। बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में सक्रियता बढ़ने के कारण अगले 48 घंटों के दौरान मुंबई, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित उत्तरी कोंकण से लेकर गुजरात के सभी भागों में भीषण बारिश हो सकती है।

खबर को शेयर करें