RAIPUR | प्रदेश में भारी बारिश से जन-जीवन हुआ बेहाल, कई जिलों में नदी-नाले उफान पर, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

रायपुर: प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा भी अगले 24 घंटों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें 12 जिले येलो अलर्ट पर और 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोण्डागांव में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। बारदा नदी में पानी पुल के उपर से बह रहा है जिससे कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट सकता है। बसना-बिलाईगढ़-बिलासपुर मार्ग तेज बारिश के बाद बंद हो गया है। महासमुंद जिले में भी 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है।

दुर्ग जिले की बात करें तो यहां भी झमाझम बारिश हुई ह। यही हाल बलरामपुर जिले का भी है। बिलासपुर के लोरमी में बीते 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मनियारी और आगर नदी उफान पर हैं, जिससे वहां रहने वाले लोगों की जान खतरे में आ गयी है। सुकमा में शबरी नदी जलस्तर तेजी से बढ़ने पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से सड़क संपर्क टूट गया है।

बीजापुर के मिनगाछल नदी के बाढ़ का पानी नेशनल हाईवे के ऊपर बह रहा है। मिंगचाल के सीआरपीएफ कैम्प में भी पानी घुस गया है, कैम्प को खाली करा कर जवानों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है। बीजापुर में देर रात भर से लगातार बारिश हो रही है, सड़कों में जलभराव से एनएच-163 जाम हो गया है।

खबर को शेयर करें