बिलासपुर: पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ सिविल लाइन थाने में दर्ज एफआईआर को शून्य करने की मांग को लेकर दायर की गयी याचिका की आज सुनवाई होगी।
आपको बता दें कि टवीटर पर टूलकिट को लेकर डाॅ रमन सिंह और संबित पात्रा ने शेयर और टिप्पणी लिखी। जिसे लेकर कांग्रेस काफी हमलावर हो गयी और इस मामले को लेकर सिविल लाईंस थाने में गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दिया।
जिसके बाद डाॅ रमन सिंह और संबित पात्रा ने हाईकोर्ट में दर्ज एफआईआर को शून्य करने की मांग की है। जस्टिस नरेंद्र व्यास इन याचिकाओं की सुनवाई करेंगे।