Surajpur | स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- ‘चुनाव से पहले अपने भविष्य को लेकर कुछ निर्णय लूंगा’ मच गया सियासी बवाल, विपक्ष ने ये दी प्रतिक्रिया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि चुनाव से पहले अपने भविष्य को लेकर कुछ निर्णय लूंगा। उन्होंने ये भी कहा कि अभी मैंने कुछ सोचा नहीं है उसके बाद ही कार्यकर्ताओं से कुछ कहा पाऊंगा। विकास प्राधिकरण के बैठक में शामिल होने सूरजपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए ये बातें कहीं।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि सिंहदेव पहले भी अपने एक विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं और अब उनका ये बयान छत्तीसगढ़ के विकास को रोकने वाला है।

उन्होंने कहा कि सत्ता के संघर्ष को तेज करने वाले इस बयान से अंतर्कलह सामने आया है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल अपना फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे हैं। भाजपा में जो कलह दिख रही है, ये उसी का नतीजा है।

वहीं, भजपा नेता नारायण चंदेल ने सिंहदेव के बयान पर कहा कि कांग्रेस नेता एकला चलो की नीति से व्यथित हैं। कांग्रेस का आक्रोश सतह पर आने लगा है। अनदेखी के चलते पंचायत विभाग से इस्तीफा दे दिया था। प्रधानमंत्री आवास ना बना पाने से इस्तीफा दिया था। अब जनता ही नहीं कांग्रेसी कार्यकर्ता भी प्रश्न उठाने लगे हैं। सिंहदेव बड़े नेता है, उन्हें थोड़ी नैतिकता अभी बची है। अगर कुछ बड़ा निर्णय लेना का कह रहे तो जरूर कुछ उनके मन में होगा।

खबर को शेयर करें