नई दिल्ली: भांगड़ा एक ऐसा नृत्य है यदि जोश से किसी को करते हुए देखा जाए तो कदम अपने आप ही थिरकने लगते हैं। वैसे आजकल एक छोटे सरदार जी का भांगड़ा करता हुआ वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।
बच्चों का मन इतना कोमल होता है कि उन्हें लगता है कि जो वह कर रहे हैं उससे लोगों को खुशी मिल रही है। ऐसे ही एक वीडियो में सरदार जी के डांस पर दो छोटे कुत्ते भी जमकर मजे ले रहे हैं। सड़क पर एक गेट के सामने छोटे सरदार जी को भांगड़ा करता देख पप्पीज भी मस्त होकर नाचने लगते हैं। वीडियो देखने के बाद आपको यहीं लगेगा कि पप्पीज भी छोटे सरदार के साथ भांगड़ा कर रहे हैं।
लोगांे ने वीडियो देखकर बेहतरीन रिएक्शन भी दिया है-