रायपुर में 8 करोड़ का सोना जब्त – तीन लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाटागांव बस स्टैंड में शुक्रवार को पुलिस ने लगभग 8 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। सोने के साथ तीन लोगो को भी पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आज आकस्मिक चेंकिग के दौरान बस स्टैंड भाठागांव रायपुर में तीन लोगो से लगभग 12 किलो 800 ग्राम सोना बरामद किया जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। फिलहाल जांच जारी है।

जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर से राॅयल ट्रेवल्स की एक बस आज सुबह भाटागांव बस स्टेशन पहुंची थी। इसी दौरान टिकरापारा थाना पुलिस को सूचना मिली कि तीन लोग बैग में भरकर सोना लाये है। पुलिस ने इस सूचना की जानकारी रायपुर एसएसपी संतोष सिंह को दी। एसएसपी के निर्देश पर टिकरापारा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस के अंदर से तीन युवकों को पकड़ा। तीनों युवकों से हुई पूछताछ में संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर टिकरापारा पुलिस ने इसकी जानकारी इनकम टैक्स और डीआरई को दे दी है।

पकड़े गए आरोपियों में लिंगराज नायक पिता पवित्र नायक उम्र 34 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी तेलीबांधा ब्लाक 35 म०नं० 14 थाना तेलीबांधा रायपुर, हितेश तांडी पिता विजय तांडी उम्र 27 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी तेलीबांधा ब्लाक 34 म.नं. थाना तेलीबांधा रायपुर, शुभम पात्रों पिता तपन पात्रों उम्र 28 साल निवासी आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द म.नं. 140 आर थाना टिकरापारा है।

ये भी पढ़ें :-  कांकेर में भालू का ताबड़तोड़ हमला ; बाप-बेटे की मौत, दो अन्य गंभीर…
खबर को शेयर करें