VIRAL POST | इस होटल में खाने से ज्यादा है महंगा है टॉयलेट जाना, बिल देखकर हो उड़ जाएंगे होश

वॉशिंगटन : कहावत है कि जिंदगी में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता लेकिन ग्वाटेमाला के एक कैफे ने इस कहावत को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया। La Esquina Coffee Shop का नाम सोशल मीडिया पर कुछ ‘गलत वजहों’ से खूब वायरल हो रहा है। दरअसल कैफे ने एक कस्टमर से कॉफी के अलावा टॉयलेट इस्तेमाल करने के भी पैसे ले लिए। नेल्सी कॉर्डोवा को जब कॉफी का बिल मिला तो वह चौंक गईं। बिल में टॉयलेट इस्तेमाल करने का पैसा अलग से जुड़ा हुआ था। उन्होंने ट्विटर पर बिल की फोटो शेयर की जिसमें उनके वॉशरूम यूज़ के पैसे ‘Occupational Space’ के नाम से अलग से जुड़े हुए थे।

चौंकाने वाली बात तो यह थी कि टॉयलेट जाने का पैसा खाने से भी ज्यादा था। बिल देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उन्होंने रेस्तरां की आलोचना करते हुए इन पैसों को ‘शर्मनाक’ करार दिया। फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘मैं हैरान हूं कि उन्होंने रेस्तरां में हवा के लिए पैसे नहीं लिए।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं यहां जा चुका हूं, ये हमेशा खाली पड़ा रहता है, इसका कारण अब समझ में आया।’

कैफे ने जारी किया बयान
रेस्तरां ने एक बयान में कहा कि हमें घटना पर खेद है। यह एक गंभीर और अनचाही त्रुटि है जिसे हमारे सिस्टम में सुधार लिया गया है। हम पैसे वापस करने के लिए उस ग्राहक से संपर्क करने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब कोई रेस्तरां अपने बिल को लेकर चर्चा में आया हो या आलोचनाओं का शिकार हुआ हो। सोशल मीडिया पर ‘Salt Bae’ नाम से मशहूर तुर्की के शेफ नुसरत गोक्श के अलग-अलग देशों में मौजूद रेस्तरां अक्सर बेहद महंगे खाने के लिए ट्रोल होते रहते हैं।

पिछले साल शेफ ने लंदन में अपना 15वां रेस्तरां खोला था। रेस्तरां में खाना खाने के बाद एक ग्राहक ने सोशल मीडिया पर बिल की फोटो शेयर की थी। इस बिल में खाने की 22 चीजें शामिल थी जिनके दाम 37,023.10 पाउंड यानी करीब 38 लाख रुपए थे। इस बिल में 5000 पाउंड का सर्विस चार्ज भी शामिल था। एक यूजर ने लिखा, ‘यह दिखावा करने का एक उदार तरीका है। 30 हजार पाउंड के अपने खाने का बिल शेयर करना और फिर महंगे दामों की आलोचना करना।’

खबर को शेयर करें